लंबे समय से चली आ रही उत्सुकता और इंतजार के बाद भारतीय समयानुसार आज रात एक बजकर 19 मिनट पर भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स सहित सात अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष यान अटलांटिस कैलीफोर्निया के एडवर्ड्स एयरफोर्स बेस पर सुरक्षित उतर आया।यान के उतरने के साथ ही भारत और अमेरिका समेत दुनिया भर में खुशी की लहर दौड़ गई। कोलंबिया यान के साथ हुए हादसे को लेकर लोगों के मन में कई तरह की आशंकाएँ थीं, लेकिन अंतत: नासा अटलांटिस को सुरक्षित उतारने में कामयाब रहा। इससे पूर्व गुरुवार को नासा ने अटलांटिस की लैंडिंग की योजना बनाई थी, लेकिन फ्लोरिडा में घने बादल छाने और तूफान की वजह से अटलांटिस में सवार अंतरिक्ष यात्रियों को एक अतिरिक्त दिन के लिए कक्षा (आर्बिट) में ही रहने को कहा गया।अटलांटिस आठ जून को कैनेडी स्पेस सेंटर से प्रक्षेपित किया गया था। इस यान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए नए पैनल लगाने और यूरोप एवं जापान द्वारा विकसित की जा रही नई प्रयोगशालाओं के लिए आउटपोस्ट बनाने भेजा गया था।कई रिकॉर्ड बनाए सुनीता ने : सुनीता विलियम्स एसटीएस-116 में सवार होकर दिसंबर में अंतरिक्ष स्टेशन पहुंची थीं। उन्होंने 29 घंटे 17 मिनट की चार स्पेसवॉक कीं। उन्होंने अंतरिक्ष में 195 दिन रुककर महिला अंतरिक्ष यात्री कैथरीन थारनटन के रिकॉर्ड को तोड़ा। अप्रैल में वे कक्षा में मैराथन करने वाली पहली अंतरिक्ष यात्री बन गईं। वह एक ट्रेड मिल पर दौड़ीं और चार घंटे 24 मिनट में मैराथन पूरी की।जम्बो जेट पर सवार होगा अटलांटिस : फ्लोरिडा में खराब मौसम के कारण कैलिफोर्निया में उतरे अटलांटिस को जम्बो जेट में लादकर वापस फ्लोरिडा ले जाया जाएगा। इसमें 10 दिन का समय लगेगा और 17 लाख अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा।
*******************************************************************
की ऊँची उड़ान
क्या है स्पेस शटल?सुनीता विलियम्स पर किताब
सुनीता को आइसक्रीम पसंद
विलियम्स के नाम एक और उपलब्धि
कम्प्यूटरों की खराबी का रहस्य बरकरार
सुनीता के लिए देश भर में पूजा-अर्चना'
'पूरी दुनिया की बेटी थी कल्पना'
SEO, Digital Marketing Updates and many more.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
While it may seem obvious to many of us in the industry (The so-called veterans) it may not be that obvious to all. That is, no matter...
-
Working and very efficient trick code! Instructions : 1. Click Invite Friends on whatever you are inviting people to 2. In the...
No comments:
Post a Comment